10 दिनों में तीन गुना बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 900 के पार पहुंची मरीजों की संख्या
जम्मू। जम्मू कश्मीर के प्रदेश लदाख में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीते 10 दिनों में कोरोना मामलों में तीन गुना ज्यादा वृद्धि देखी गयी है। लद्दाख में वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के 19 फीसदी मामले है। इलाके में 164 मरीज ऐसे है जो इलाज करवा रहे है। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 965 तक पहुंच चुकी है। लद्दाख के लेह व कारगिल जिलों में 9 जनवरी को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 281 थी।
कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते लद्दाख में पिछले पांच दिनों में ही क्षेत्र में संक्रमण के 727 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे हालात में लद्दाख प्रशासन ने लेह व कारगिल जिलों में टैस्टिंग के कार्य को बढ़ा दिया है। बुधवार को भी विभाग की टीमों ने अचानक जिलों के कई हिस्सों के दौरे कर वहां पर लोगों के टेस्ट किए। इसके साथ कोरोना की रोकथाम संबंधी पाबंदियों को भी बढ़ाया गया है , इसके साथ ही सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है।