
हिमाचल प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले , डेढ़ सौ के पार हुए एक्टिव केस
शिमला/धर्मशाला : विश्व भर में मौत का तांडव खेलने वाली माहामारी एक बार फिर से पाँव पसार रही है. जिसके चलते भारत के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर में बढत दर्ज की जा रही है. इन राज्यों में एक नाम हिमाचल प्रदेश का भी सामने आ रहा है. जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में कोरोना(corona) के मामले लगातार बढने की खबर सामने आ रही है. बीते गुरूवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले आने के बाद पिछले 24 घंटे के दौरान 25 और केस सामने आए।
ये भी पढ़े :- कानपुर: उपद्रवियों के ठिकानों पर चलने लगा बुलडोजर, ढहाया गया अवैध निर्माण
इसके साथ ही 15 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। ऐसे में सक्रिय मामले बढ़कर 140 हो गए हैं। प्रदेश में 27 मई के बाद संक्रमण के मामले बढऩे शुरू हुए हैं। कोरोना की जांच के लिए 2218 सैंपल लिए गए। हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। कांगड़ा में सबसे ज्यादा नौ नए मामले आए। वहीं हमीरपुर व मंडी में पाचं-पांच, लाहुल स्पीति में तीन, बिलासपुर, चंबा और शिमला में एक-एक नया मामला आया है। कांगड़ा में 51 सक्रिय केस हैं, जबकि शिमला में 25 और सोलन मे 14 हैं। कुल्लू अभी कोरोना मुक्त जिला बना हुआ है।