
कोरोना : मसूरी में फिर बढ़े संक्रमित मामले, प्रशासन सख्त , प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले पर होगी ये कार्यवाही
मसूरी : उत्तराखंड के जिला मसूरी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है। इसके चलते उत्तराखंड प्रशासन ने बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल जारी किया है। इसी कड़ी अब प्रशासन की ओर से मास्क पहनने के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा। वही इसके बाद भी मास्क का प्रयोग न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मास्क के लिए आमजन को किया जाएगा जागरूक
उपजिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि, ” नगर पालिका परिषद मसूरी, पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की ओर से लोग को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही मास्क न पहनने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा।
जिलाधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि, ” कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय लोग और पर्यटकों को भी मास्क पहनने के लिए कहा जाए।”
उचित शारीरिक दूरी के नियम का पालन होगा आवश्यक
मसूरी पर्यटन नगरी होने की वजह से यहां प्रदेश ही नही देश भर से लोग पहुंचते है। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा ज्यादा रहता है। इसके साथ उचित शारीरिक दूरी का पालन भी कराया जाए।इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक व कोविड नोडल अधिकारी डा. प्रदीप राणा, नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष ङ्क्षसह, एमपीजी कालेज के प्राचार्य डा. सुनील पंवार, वीरेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील
जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार के आदेश पर की जा रही कार्रवाई के तहत विभिन्न थानाध्यक्ष, उप जिलाधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट ने चेकिंग शुरू कर दी है। गुरुवार को सात व्यक्तियों के चालान किए गए। वहीं, उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने व्यापारियों के साथ बैठक कर संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का पालन कराने की अपील की।