Corona : भारत के इस राज्य में बढ़ा कोरोना का बढ़ा प्रकोप, राज्य सरकार ने जारी किये ये निर्देश ..
नेशनल डेस्क : चीन में कोरोना संक्रमण के हालात दुनिया देख रही है। लेकिन इससे अन्य देश भी अछूते नहीं हैं। वहीं केरल में एक बार फिर कोरोना महामारी के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। संक्रमण बढ़ता देख केरल सरकार ने राज्य में फिर से सभी जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक, सभी सार्वजनिक जगहों, कार्यस्थलों और सामाजिक स्थानों पर सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही राज्य सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
ये भी पढ़े :- Budgam Encounter : जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार हुए बरामद
इतना ही नहीं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की यह गाइडलाइन अगले 30 दिनों तक राज्य में लागू रहेगी। सभी दुकानें, थिएटर और अन्य दूसरे स्थान भी सैनिटाइज करने होंगे। जाहिर है कोरोना के XBB 1.5 वैरिएंट ने अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों में भारी तबाही मचाई थी। उस वैरिएंट के भारत में 26 मामले सामने आए हैं।