India Rise Special

रांची में फ़िर से कोरोना का कहर: 24 घंटों में मिले 17 नए संक्रमित, अब तक हुई कुल इतनी मौतें !

रांची में एक बार फ़िर से कोरोना मामलों में इजाफ़ा हो रहा है। पिछले 24 घंटों मे 17 मरीज़ मिलने की खबर आई है और केवल रांची में एक्टिव मरीज़ो की संख्या 60 चल रही है। डाक्टरों का कहना है की लंबे समय बाद एक साथ 17 पॉज़ीटीव केस मिलना गम्भीर बात है। इसे तीसरी लहर का संकेत समझा जा सकता है।

पिछेले 24 घंटों में झारखंड में कोरोना के कुल 34 नये मरीज़ पाए गए हैं। इसमे रांची के 17, रामगढ़ के 5, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, पाकुड़ में 2-2 नए मरिज़ पाए गए। खैर इस दौरान राज्य मे कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।

रांची को कोविशिल्ड के 20 हज़ार डोज़ मिले हैं। बुधवार को जिले में 67 केन्द्रों पर 19,900 लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

टीका लगाए जाने वाले केन्द्र:-

पुलिस लाइन, आइएमए रांची, यूपीएचसी चुटिया, हटिया स्कूल, अशोक नगर, रेड क्रॉस हॉस्पिटल, संत लुइस प्राइमरी स्कूल, हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल, रोटरी क्लब, क्लब रोड, मारवाड़ी भवन हरमू, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन, नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन, हाई कोर्ट, विधानसभा है।

इसके साथ ही एजी ऑफिस डोरंडा, सीआरपीएफ, जैप, एचईसी वैलनेस सेंटर, मेकॉन, एचएम नामकुम, सीसीएल, रिम्स एटीआई कैंपस मोरहाबादी, राज्य योग केंद्र, जेल रोड, फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी, बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड, मोबाइल वैन, गवर्नर हाउस, सदर हॉस्पिटल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी वन कैंपस डोरंडा भी हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: