
बिहार के समस्तीपुर में कोरोना विस्फोट, सामने आए इतने मामले
समस्तीपुर। कोरोना को लेकर बिहार से राहत देने वाली बात सामने आई है, जिसके चलते बिहार के कोरोना संक्रमितों के मामले में कमी दर्ज की गई है। बीते मंगलवार को प्रदेश में 4551 जबकि पटना जिले में 1218 पाजिटिव मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत से घटकर 2.96 प्रतिशत जबकि पटना की संक्रमण दर 22 प्रतिशत से गिरकर 13.06 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नए संक्रमित मामलों की बात करें तो पटना का समस्तीपुर पहले नंबर है। बीते मंगलवार को समस्तीपुर से 399 नए केस सामने आए हैं। दूसरी ओर राज्य में कोरोना से और दो लोगों की मौत हुई है।
सबसे ज्यादा संक्रमण दर समस्तीपुर
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में समस्तीपुर में सर्वाधिक संक्रमण दर पाया गया है। समस्तीपुर की संक्रमण दर 15.53 प्रतिशत है। पटना की संक्रमण दर 13.57 प्रतिशत है। वहीं मुंगेर में संक्रमण दर 13.06 प्रतिशत है। तीन जिले राज्य में अब भी ऐसे हैं जहां संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है। कोरोना संक्रमण दर 3.69 से 2.96 हुई, 4551 पाजिटिव मिले। पटना में भी नए संक्रमितों की संख्या में आई कमी, आज 1218 केस आए। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से और दो की मौत, कुल 12145 मौत।