India - WorldIndia Rise Specialworld
चीन में एक बार फिर से हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में सामने आए 31 हजार से ज्यादा मामले, जेंगझू में लॉकडाउन…
इंटरनेशनल डेस्क : चीन में फिर एक बार कोरोना मामलों में उछाल सामने आ रहा है। चीन में दैनिक कोविड केस 31,454 के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
बता दें कि, महामारी की शुरुआत के बाद का उच्च स्तर है। इस बीच, एपल प्लांट में श्रमिकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प के बाद जेंगझू में लॉकडाउन लगा दिया गया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के आंकड़ों ने चौंका दिया है।
ये भी पढ़े :- By Election 2022: ‘रामपुर रचेगा अन्याय का इतिहास- आजम खां
एक दिन में इतनी ज्यादा मामले सामने आने के बाद चीन सरकार लॉकडाउन, यात्रा पाबंदियां लगाने के अलावा परीक्षण और टीकाकरण को भी तेज कर रही है, ताकि कोरोना को और फैलने से रोका जा सके।