उत्तर प्रदेश में 31 मई तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, हर जिले में एक जून से 18 प्लस का होगा टीकाकरण
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए योगी सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू से कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने व इसके नियंत्रण में काफी मदद मिल रही है। इससे पहले 24 मई सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया था। इसके साथ ही सीएम ने एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को टीम-9 की बैठक में यह फैसला लिया गया। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। इसके सकारात्मक नतीजों को देखते हुए इसे और बढ़ाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियां, मेडिकल संबंधी कार्य, आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।
यह भी पढ़ें : कानपुर के हैलट में बनेगा यूपी का पहला ब्लैक फंगस सेंटर : सीएम योगी
अभी 23 जिलों में 18 से 44 वर्ष वालों का टीकाकरण
प्रदेश में एक जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 के साथ हुई बैठक में इसके निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 23 जिलों में ही टीकाकरण की व्यवस्था थी। अब इसे सभी जिलों में बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को टीम-09 के साथ हुई बैठक में कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है। अब अगले चरण में आगामी 01 जून से सभी जिला मुख्यालयों पर इस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। जिन जिलों में संक्रमण अपेक्षाकृत अधिक है, उनके ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन कराया जाना चाहिए। गौरतलब है कि प्रदेश में एक मई को सात जिलों से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था। इसके बाद दूसरे चरण में 17 मई से इसे बढ़ाकर 23 जिलों तक कर दिया गा था। अब एक जून से पूरे प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लग सकेगा।
दवाओं की कालाबाजारी करने वालों की जब्त होंगी संपत्तियां
कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के हालातों की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इटावा और कानपुर जनपदों का दौरा किया। अधिकारियों के साथ बैठक के अलावा उन्होंने गांवों का निरीक्षण भी किया। इटावा के सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तीसरी लहर आने के पहले 10 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को प्राथमिकता के आधार पर कोरोनारोधी टीका लगवाया जाएगा। कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क है। इस माह के अंत तक कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में ब्लैक फंगस का कहर, 27 नए मरीज आए सामने
उन्होंने कहा कि हर जिले में सीएचसी स्तर पर 100-100 पीडियाट्रिक बेड के वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कालाबाजारी करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। पहले एफआईआर होगी, इससे बात न बनी तो इनकी संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा। अफसरों को भी चेतावनी दी कि जिस जिले में ज्यादा कालाबाजारी हुई, वहां के अफसरों पर भी कार्रवाई होगी।
एक दिन में तीन लाख से अधिक टेस्ट, यूपी पहला राज्य
सीएम ने कहा कि बेहतर प्रबंधन से प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित किया है। 24 अप्रैल को सर्वाधिक 38 हजार नए केस आए थे। आज छह हजार केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में तीन लाख सात हजार टेस्ट किए गए हैं। एक दिन में तीन लाख टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य है। रिकवरी रेट 93 प्रतिशत से अधिक है।