जम्मू कश्मीर में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटों में सामने आए कोविड के 5720 मामले
जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर में बीते 24 घण्टे में कोरोना के 5729 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान पांच लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में जम्मू संभाग के चार व कश्मीर का एक मरीज शामिल है।नए संक्रमितों में जम्मू संभाग में 1890 व कश्मीर में 3830 मिले हैं, साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 34882 हो गई है। बताया जा रहा है कि , एक महीने पहले राज्य में कोरोना के सिर्फ 1327 मामले थे। एक महीने में ही संक्रमित मामलों में 33555 की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जानिए जम्मू कश्मीर में कहां कितने एक्टिव केस?
जम्मू जिला 1306, उधमपुर 100, राजोरी 62, डोडा 103, कठुआ 44, सांबा 99, किश्तवाड़ 18, पुंछ 48, रामबन 22 , रियासी 71, श्रीनगर 1341, बारामुला 688, बडगाम 550, पुलवामा 170, कुपवाड़ा 208, अनंतनाग 237, बांदीपोरा 241, गांदरबल 246, कुलगाम 106 व शोपियां में 43 मामले सामने आए हैं।