देशभर में जारी है कोरोना का कहर, कोविड से मरने वालों का आंकड़ा तीन सौ के पार
देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,38,018 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के 310 मरीजों की मौत हुई है। जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,86,761 हो गई है। वहीं, पूरे भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 17,36,628 हो गई है।
दिल्ली में एक दिन में 34 की मौत
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 24,383 नए कोरोना मिले हैं। वहीं एक दिन में 34 लोगों की मौत भी हुई है। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 30.64% रहा। जबकि 26,236 लोगों ने रिकवर भी किया है। फिलहाल राजधानी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 92,273 रह गई है.
पुरानी गाइडलाइन पर ही चलेंगी मेट्रो
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। जो कि अभी भी जारी है। हालांकि, मेट्रो पिछली बार की तरह इस बार भी जारी रहेगी। डीडीएमए के मुताबिक, पिछली गाइडलाइन के मुताबिक ही मेट्रो इस बार भी वीकेंड पर चलेगी.