झारखंड में हवा के तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना के मामले
राज्य में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 30 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चौगुनी हो गई है। राज्य में 20 सितंबर को 55 सक्रिय मामले थे, जो 22 अक्टूबर को 225 से अधिक हो गए हैं। संक्रमितों की बढ़ती संख्या से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। रांची जिले में सबसे ज्यादा 98 एक्टिव केस हैं।
रांची जिले में शुक्रवार को 26 नए संक्रमित मिले। रांची और हटिया स्टेशनों पर शुक्रवार को निरीक्षण में रांची जिले में 19 संक्रमित मिले. वहीं रांची की विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच के दौरान सात लोग संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया था कि 31 दिसंबर तक त्योहारी सीजन के दौरान अगले 100 दिन महत्वपूर्ण हैं।
जिलों में प्रवेश बिंदुओं पर कोरोना जांच केंद्र स्थापित किए गए और जो प्रभावित पाए गए उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। स्टेशनों, बस स्टैंडों और हवाई अड्डों पर जांच का दायरा बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए.