India Rise Special

उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, सामने आए संक्रमण के इतने मामले

देहरादून : उत्तराखंड में गुजरें 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण (corona infection) के छह नए मामले सामने आए है। संक्रमित व्यक्तियों में से पांच व्यक्ति देहरादून (Dehradun) के बताए जा रहे है। राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आंकड़े के अनुसार, राज्यभर में 844 व्यक्तियों की जांच की गई और संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत रही। दून के पांच मामलों के अलावा एक व्यक्ति रुद्रप्रयाग(Rudraprayag में संक्रमित पाया गया।

ये भी पढ़े :- नैनीताल में तड़के मौसम ने ली करवट, गरज के साथ तेज बारिश होने से लोगों ने ली राहत की सांस

निशुल्क शिविर का किया गया आयोजन

प्रदेश में संक्रमित मामलों अब 80 रह गए हैं, वही रिकवरी रेट 96 प्रतिशत के पार टिका है। 107 ने उठाया निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देहरादून की ओर से आयोजित निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का 107 मरीजों ने लाभ उठाया। सहारनपुर चौक के पास गेट वेल स्पाइन अस्पताल में आयोजित शिविर में देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

ये भी पढ़े :- गर्मी का कहर : हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पानी की तरह बहती नजर आई बर्फ, वीडियो वायरल

शिविर में ये लोग हुए शामिल

शिविर में फिजीशियन डा. सुखविंदर सिंह, फिजीशियन डा. एनएल अमोली, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. इंदु सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. एमएस रावत, स्पाइन विशेषज्ञ डा. तेजस्वी अग्रवाल व मेट्रोपोलिश से फिजियोथेरेपिस्ट डा. शुभम कुमार ने सेवाएं दीं। इस दौरान रक्त, आंख, रक्तचाप आदि की जांच कर चिकित्सकों ने परामर्श दिया। साथ ही मरीजों को निश्शुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई।संस्था के सदस्य सुशील बत्रा की ओर से दवा उपलब्ध कराई गई थी। शिविर में परिषद के अध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल, सचिव श्रीकांत शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल गर्ग, एडवोकेट विजय गुप्ता, पवन शर्मा, सतीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: