उड़ीसा में फूटा कोरोना बम, रायगडा जिले के दो हॉस्टल में 64 छात्र पाई गयी कोविड संक्रमित
उड़ीसा : भारत में अभी कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि ओडिशा के रायगडा जिले में कई स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, रायगडा जिले में दो हॉस्टल में 64 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि रैंडम टेस्टिंग के बाद ये सभी छात्र कोरोना संक्रमित मिले। हालांकि इन छात्रों में COVID-19 के कोई लक्षण नहीं हैं.। लेकिन सभी संक्रमित छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है।
ये भी पढ़े :- श्रीलंका के प्रधानमन्त्री महिंदा राजपक्षे ने दिया इस्तीफा – सूत्र
इस इलाके में सामने आए मामले
रायगडा जिले के अन्वेषा हॉस्टल के कुल 44 छात्र पॉजिटिव पाए गए। इस हॉस्टल में जिले के नौ अलग-अलग अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र रहते हैं। वहीं, बिस्मम कटक ब्लॉक स्थित हाटामुनिगुडा हॉस्टल के 22 अन्य छात्रों में कोरोना संक्रमण का लक्षण पाया गया। राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग के डॉ सत्यनारायण पाणिग्रही ने बताया कि छात्र बिल्कुल ठीक हैं। संक्रमण के सभी मामलों का ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें पर्याप्त दवा उपलब्ध कराई जा रही है।
ये भी पढ़े :- सोशल मीडिया पर अंगूठी की तस्वीरों के साथ सोनाक्षी ने किया सगाई का खुलासा, कमेट में फैन्स ने जमकर दी बधाईयाँ
इस तारीख को हुई थी जाँच
जानकारी के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रेस्पांस टीम की ओर से 4 मई, 2022 को कोटलागुडा के 257 छात्रों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था। इनमें से 44 में संक्रमण के लक्षण पाए गए थे। इस हॉस्टल को राज्य के जनजातीय विभाग द्वारा चलाया जाता है। मामले के सामने आते ही जिलाधिकारी ने हॉस्टल के अधिकारियों को संक्रमण के रोकथाम के उपाय करने का निर्देश दिया है।