![](/wp-content/uploads/2022/05/corona.jpg)
देहरादून वेल्हम गर्ल्स स्कूल में फूटा कोरोना बम, इतने छात्र पाए गये कोविड संक्रमित
देहरादून : भारत में इन दिनों लगातार कोरोना(corona) के मरीज पाए जा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून(Dehradun) के फेमस वेल्हम गर्ल्स स्कूल (Welham Girls’ School) में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। जिसके बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया है। इस तरह से देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ-साथ शिक्षा सरकार की चिंता को और भी बढ़ा दिया है। बता दें कि स्कूल में कोरोना के मामले पाए जाने के बाद प्रशासन ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल के परिसर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़े :- आज हरिद्वार पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ ..
वेलहम गर्ल्स स्कूल में पिछले हफ्ते 16 मरीज पाएं कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट के अनुसार वेलहम गर्ल्स स्कूल में पिछले एक हफ्ते में 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 6 मामले तो मंगलवार को ही सामने आए थे. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज स्कूल की छात्राएं हैं. देहरादून के इस स्कूल को फिलहाल के लिए माइक्रो-कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. आशंका है कि अगले कुछ दिनों में यहां और भी कोविड पॉजिटिव मरीज मिल सकते हैं. एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश ….
अधिकारियों ने जताई चिंता
देहरादून के वेलहम गर्ल्स स्कूल में पिछले हफ्ते कोविड के कुछ मामले सामने आए थे, इसके बाद अधिकारियों ने चिंता जताते हुए यहां तुरंत कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया. जो छात्राएं कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं, उन्हें स्कूल प्रांगण में ही बने कोविड सेल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. अच्छी बात यह है कि सभी छात्राओं की स्थिति स्थिर है और वह तेजी से ठीक हो रही हैं. वेलहम गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही कोविड 19 से जुड़े सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. बता दें कि वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून का एक रेजिडेंशियल (बोर्डिंग) स्कूल है. यहां बहुत सी छात्राएं एक साथ कैंपस में ही रहती हैं. इसलिए यहां संक्रमण के तेज से फैलने का खतरा ज्यादा है.