IndiaIndia - World
दीपावली के बाद फूटा कोरोना बम, 24 घण्टे में संक्रमितों की संख्या 12, 729 पहुंची
दिल्ली। दिवाली के बाद देश में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। भारत मे पिछले 24 घण्टों में 12 , 729 कोरोना के मामले दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, देश मे बीते 24 घण्टे में 221 की लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। वही 12,165 संक्रमित मरीज सही कर के होकर वापिस लौट है ।
संक्रमित मामलों में आई कमी
भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन ब दिन रफ्तार से कम हो रही है। देश भर से गुरुवार को 12,165 लोग कोरोना से सही भी हुए है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,48,922 हो गई है। वहीं देश भर में अब तक कुल 33724959 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं।