
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल होंगी शामिल
दीक्षांत समारोह में विभिन्न विधानसभाओं में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे 800 पदक
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय प्रयागराज दौरे पर जाएंगी। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी | सरस्वती परिषद के अध्यक्ष आगरा में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 17 वां दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया जा रहा है दीक्षांत समारोह 11:00 बजे से सरस्वती परिसर स्थित अटल परीक्षा गृह में आयोजित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगे इस अवसर पर भूगोल की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को चार स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा। समारोह में कुल 23 मेधावी यों को पदक और 20000 छात्र-छात्राओं को उपाधि मिलेगी।
UP: राजधानी में छाया घना कोहरा, रेंगते रहे वाहन
बता दें कि सत्र में दीक्षांत समारोह में विभिन्न विधानसभाओं में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे 800 पदक छात्रों और 15 स्वर्ण पदक छात्राओं की झोली में जाएंगे।
विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए लगभग 1500 ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है जिन्हें समारोह में उपाधियां प्रदान की जाएंगी। संपादक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को दिया जाएगा प्रतिज्ञा मिश्रा ने एमए भूगोल विषय की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की तथा समस्त विद्या शाखाओं की स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों के उत्तरी समस्त स्नातक परास्नातक शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रही।