
TrendingUttar Pradesh
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: राज्यपाल आज देंगी शिवानी को पदक
दीक्षांत समारोह में 69 स्टूडेंट्स को 109 मेडल से सम्मानित किया जाएगा
आगराः डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के 86वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खंदारी परिसर के जेपी सभागार में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। SN मेडिकल कॉलेज की शिवानी सिंह को 12 गोल्ड और एक सिल्वर समेत 13 मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में 69 स्टूडेंट्स को 109 मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही पहली बार समारोह होने के 10 दिन बाद ही डिग्रियां भी दे दी जाएंगी।
जेपी सभागार में होगा कार्यक्रम
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 2019-20 की उपाधियों, पदकों को बांटने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगी। समारोह में 69 छात्रों को 109 मेडल दिए जाएंगे। साथ ही 8 छात्रों को डीलिट, 45 छात्रों को पीएचडी, 93 विद्यार्थियों को एमफिल की उपाधि के साथ-साथ 2019-20 के स्नातक के कुल 1,04,320 छात्रों और स्नातकोत्तर के 12893 स्टूडेंट्स को उपाधियां दी जाएगी।
डिजी लॉकर में पहुंचेंगी उपाधि
कुलपति ने बताया कि समारोह समाप्त होने के बाद शाम तक ही विवि के डिजी लॉकर अकाउंट में सभी उपाधियां छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी। विवि के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब स्टूडेंट्स को संबंधित शैक्षिक सत्र की उपाधियां दीक्षांत समारोह के 10 दिन के अंदर ही निशुल्क दे दी जाएंगी। शैक्षिक सत्र 2019-20 के आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 88.6 है ।