
धर्मपरिवर्तन: मुस्लिम से श्रवण कुमार बने जमील अहमद, धारण किया जनेऊ
नाम परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी के पास भेजे गए पेपर
फतेहपुर: जनपद में मुस्लिम धर्म छोड़कर जमील अहमद ने हिंदू धर्म अपना लिया है। जमील की माने तो वह घर वापसी करने में खुश हैं। गुरुवार को हनुमान मंदिर में पुजारियों ने हवन पूजन करते हुए जनेऊ धारण कराकर जमील का नामकरण किया। इस तरह आज से वह जमील अहमद की जगह ‘श्रवण कुमार’ के नाम से जाने जाएंगे।
मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपनाने वाले जमील अहमद उर्फ श्रवण कुमार ने आज मंदिर में हवन पूजन के बाद ब्राम्हणों से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, वह रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी हैं, लेकिन मुस्लिम धर्म में बहुत सी कुरीतियों, प्रताणनाओं के कारण उन्होंने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपनी स्वैच्छा से अपनाया है।
इस्लाम धर्म में किया जाता था आघात
उन्होंने मुस्लिम धर्म के बारे में बात करते हुए कहा कि इस धर्म के अंदर भाई से कुछ छीनना है तो उसकी हत्या कर देना, मारने-मरने की शिक्षा देना है और इस ब्रमस्ता को दूर करने के लिए अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर धर्म परिवर्तन किया। इस्लाम धर्म में आघात किया जा रहा है, परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है।
नाम परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी के पास भेजे गए पेपर
जमील अहमद उर्फ श्रवण कुमार के इस कदम की अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा, जिस तरह से जमील ने घर वापसी की है, उससे वह बहुत खुश हैं। पहले सिर्फ हिन्दू धर्म ही था, उसके बाद अन्य धर्म बने हैं। महासभा के मनीज त्रिवेदी ने कहा कि जमील को वह काफी समय से जानते हैं। एक दिन उन्होंने धर्म बदलने के लिए कहा तो उनके सारे पेपर लेकर अधिकारियों को नाम चेंजिंग के लिए भेज दिया। इस बारे में मुस्लिम धर्म के कुछ लोगों को पता चला तो उन लोगों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्हें भी धमकियां मिलीं और जमील उर्फ श्रवण कुमार को भी धमकियां मिलीं, जिसके लिए उनकी सुरक्षा के लिए अखिल भारत हिन्दू महासभा के लोग खड़े हुए हैं।