छात्र की मौत पर बंगाल में विवाद, BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कह दी ये बात
बंगाल में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा के आमता थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम छात्र की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद यह मामला अभी पूरी तरह से गरमा गया है। बता दें कि हावड़ा के आमता थाना क्षेत्र में मुस्लिम छात्र नेता अनीस खान की मौत से राजनीतिक माहौल में गर्माहट पैदा हो गई है। सभी पार्टियां यहां की सरकार को घेर रही है। इस बीच माकपा, कांग्रेस, वामपंथी छात्र संगठन और वामपंथी समर्थित बुद्धिजीवी इस हत्या को लेकर सड़क पर उतर गये हैं और लगातार इसके खिलाफ आंदोलन करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने भी सवाल उठाए हैं। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
मुस्लिम होने के कारण बनाया जा रहा है मुद्दाः दिलीप घोष
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “आप लोगों को याद होगा रिजवानुर की हत्या का मामला। यह बहुत बड़ा पॉलिटिकल मुद्दा बना था, जबकि वह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं था। वह केवल एक मुस्लिम था। उस समय सीपीएम का राज था। ममता बनर्जी ने मुद्दा बनाकर मुस्लिम वोट को अपनी ओर किया था। आज ठीक मामला उल्टा पड़ा है हत्या हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सजा मिलनी चाहिए। लेकिन उससे बड़ी बात है कि इस मामले में लोग रोटी सेंकने लगे हैं। ममता बनर्जी का राज है, तो सीपीएम इसे मुद्दा बना रही है। मुस्लिमों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। माकपा इसे मुद्दा बना रही है, क्योंकि वह मुस्लिम था। इसलिए इस मामले को तूल दिया जा रहा है।”
क्या है मामला
बता दें कि हावड़ा के आमता थाना क्षेत्र में छात्र नेता अनीस खान की मौत हो गई है। आरोप है कि पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों ने अनीश को छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। विपक्ष ममता बनर्जी की सरकार को घेर रही है। वहीं अनीस खान के परिवार ने मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। परिवार का दावा है कि शव का पोस्टमार्टम परिवार की अनुमति के बिना किया गया। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब के सबूत मिले हैं। इस बीच अनीस के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है।