महाराष्ट्र में पटाखे को लेकर भड़का विवाद, युवक को बुरी तरह से पीटा
महाराष्ट्र । मुंबई के नवी मुंबई में इलाके में पटाखों की वजह से विवाद हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि व्यक्ति द्वारा जलाए जा रहे पटाखों से उसके पड़ोसी को दिक्कत थी। जिससे नाराज होकर उसमें पटाखा जला रहे युवक की जमकर पिटाई कर दी । युवक की पहचान चटर्जी के तौर पर की गई है। 30 वर्षीय चटर्जी पेशे से आर्किटेक्ट है।
दरअसल , नवी मुंबई में रहने वाले चटर्जी से उसका पड़ोसी उसके पटाखे जलाने से नाराज था । चटर्जी के पड़ोसी किशोर विचारे पटाखों पर आपत्ति जताते हुए , चटर्जी से मना भी किया था। क्योंकि चटर्जी द्वारा जलाए जा रहे पटाखों से किशोर के कुत्ते को दिक्कत हो रही है। इससे गुस्साए किशोर और उनके बेटे ने चटर्जी पर हमला कर दिया और चटर्जी को जमकर पीट दिया। इसकी वजह से चटर्जी को गम्भीर चोट आई है। पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली । दोनों के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है।