
राष्ट्रपति से मुलाकात का सिलसिला जारी, कई लोगों ने मिलकर रखी अपनी राय
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर आने के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार सुबह 11 बजे से सर्किट हाउस में मुलाकात करने वाले उद्यमी, शिक्षाविद् समेत परिचित व जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अबतक IIT के निदेशक, CSJMU के कुलपति, HBTU के कुलपति समेत कई विशिष्ट लोग मुलाकात कर चुके हैं। तय समय के अनुसार मिलने वालों का पहुंचना जारी है।
दिल्ली से प्रेशिडेंशियल ट्रेन से आने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी ने कानपुर सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास किया। शनिवार सुबह जागने के बाद तय दिनचर्या का क्रम पूरा होने के बाद 11 बजे से प्रबुद्धजन, उद्यमी, शिक्षाविद् समेत परिचित व जनप्रतिनिधयों से मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ।
आईआईटी कानपुर के एलुमिनी एसोसिएशन काफी मजबूत है। पूर्व छात्र हर तरह से मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की एलुमिनी एसोसिएशन को भी कुछ इसी तरह मजबूत किया जाए। ये बात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुलाकात करने आए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक से कही।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र काफी समग्र और देश और विदेश में फैले हैं। उनकी मदद से यूनिवर्सिटी को और मजबूत किया जा सकता है। प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एलुमिनी एसोसिएशन को मजबूत करने के प्रति काफी उत्सुक दिखे।