26 नवम्बर को संसद के केंद्रीय कक्ष में मनाया जाएगा “संविधान दिवस”
दिल्ली। 26 नवम्बर को “संविधान दिवस” के अवसर पर “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत संसद के केंद्रीय कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले है। मंगलवार को ये जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी है।
संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि, “आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर 2021 को एक समारोह आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति कोविंद समारोह को संबोधित करेंगे। इस समारोह को उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अपने संबोधन के बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़ेंगे।”
इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ” सभी केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्य सरकारों, स्कूलों, कॉलेजों, संस्थानों, विभिन्न निकायों एवं नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए 26 नवंबर को राष्ट्रपति के साथ संविधान की प्रस्तावना को पढ़ें।”