TrendingUttar Pradesh

World Cup 2023 फाइनल में जीत के लिए कांग्रेसियों ने किया ‘टीम इंडिया विजय यज्ञ’

लखनऊ: अहमदाबाद में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला होना है. इससे पहले टीम इंडिया की जीत के लिए लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय में टीम इंडिया विजय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रार्थनाएं की गईं। इस दौरान यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम फाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि कल टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराएगी और विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त करेगी।

विश्वकप फाइनल देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। अगर फाइनल में टीम इंडिया को जीत मिलती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने बिना कोई मुकाबला हारे विश्व चैम्पियन होने का खिताब हासिल किया। क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर खासे उत्साहित हैं। भारत ने अब तक दो बार एकदिवसीय मैचों का विश्वकप जीता है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत चैम्पियन बनने में कामयाब रहा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: