India Rise Special

उत्तराखंड के तरनतारन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना का जमकर किया विरोध, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

तरनतारन : उत्तराखंड के तरनतारन में केंद्र सरकार द्वारा लाएं गये अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) के विरोध में कांग्रेस(Congress) कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष किरणजीत सिंह मिट्ठा माड़ीमेघा का अग्निपथ योजना के विरुद्ध कांग्रेस भवन से केंद्र सरकार विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए भगवान परशुराम चौक पहुंचे. वहां पहुंच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की है. ऐसे में माड़ीमेघा ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि , ”चार वर्ष के बाद देश के युवा सेना से बाहर होकर किस रोजगार से जुड़ेंगे, इस बारे में केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है।”

ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा में नहीं थम रहा श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला, अब तक 205 तक पहुंचा आंकड़ा

पंट्टी के पूर्व विधायक हरमिदर सिंह गिल(Harmider Singh Gill) ने कहा कि, ”अग्निपथ योजना को वापस लेकर युवाओं को पहल के आधार पर सेना में पक्के तौर पर भर्ती किया जाए।” इस मौके पर हरशरण सिंह मल्ला, सोनू दोदे, रमन झब्बाल, सुखदेव सिंह, इंद्रबीर सिंह पहूविड, सुखविदर सिंह सिद्धू, विजय शर्मा, सुखदेव बंदी, यशपाल शर्मा, बाऊ बसंत लाल, शक्ति शर्मा, डा. रमन गुप्ता, एडवोकेट आदेश अग्निहोत्री मौजूद थे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: