नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कल राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृष कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करने के बाद आज राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी तीनों कृषि कानूनों को नष्ट किए जाने के फैसले के मद्देनजर आज पूरे देश में किसान विजय दिवस मनाएगी और जगह-जगह सभाओं का आयोजन करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर तीनों केस कानूनों की वापसी का ऐलान करने की बात कही और उन्होंने कहा कि संसद के आगामी सत्र में इसके लिए समुचित विधाई उपाय किए जाएंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल सभी राज्य कार्यों से का है जिला एवं ब्लाक स्तर पर किसान विजय दिवस मनाते हुए आंदोलन में शहीद हुए किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च का आयोजन करें।
बता दें कि वेणुगोपाल राव ने कहा कि किसानों की ओर से चलाए गए आंदोलन और बलिदान के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष की लड़ाई का ही नतीजा है कि आज केंद्र सरकार को तीनों क्रश कानूनों को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। बुराई पर सामूहिक विजय हमारे देश के अन्नदाता ओं को समर्पित। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में किस कानून पारित किया गया था और उस समय केंद्र ने कहा था कि तीनों केस कानून किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृष कानूनों को वापस लेने के साथ यह साफ कर दिया कि केंद्र सरकार एमएसपी के मुद्दों पर विचार करने के लिए समिति बनाई थी और वही इस महीने के अंत में शुरू होने वाले संसद सत्र में तीनों कृष कानूनों को रद्द करने संबंधी संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा नए कानून बनाने के लिए विधेयक लाएगी।