हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान से दलित और मुसलमानों को साधेगी कांग्रेस
लखनऊ: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक संगठन अलग-अलग अभियानों के माध्यम से जनता के बीच जनाधार जुटाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी एक नए अभियान की शुरुआत करने जा रही है। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से एक से सात सितंबर तक हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान अभियान चलाया जाएगा।
अभियान के तहत दलित एवं मुस्लिम वर्ग के बीच पार्टी के नेता पहुंचेंगे, अभियान के जरिए पांच लाख लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। एक सितंबर को जुम्मे की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर पर्चा वितरण हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। वहीं, छह सितंबर को मुस्लिम और दलित बहुल गांव में बैनर लगाकर सभा की जाएगी।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव किए हैं। पूर्वांचल के कद्दावर नेता और कांग्रेस पार्टी की तरफ से पीएम मोदी को सीधी चुनौती देने वाले अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष का पद दिया गया है। अजय राय द्वारा कमान संभालने के बाद से संगठन में नई ऊर्जा है और लोकसभा चुनाव में अच्छा परफॉरमेंस करने के लिए कार्यकर्ता जोश से लबरेज़ हैं।