India Rise Special

राजस्थान के बेगूं के कांग्रेस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, राजेंद्र सिंह विधुड़ी ने कहा – ”राजस्थान में विधायक तक भी सुरक्षित नहीं हैं”

उदयपुर : राजस्थान(Rajasthan) के जिला चित्तौडगढ़ के बेगूं के जानेमाने कांग्रेस(Congress) विधायक राजेंद्र सिंह विधुड़ी(Rajendra Singh Vidhuri)  को  जान से मार देने की धमकी दी गयी है. यह धमकी उनके मोबाइल पर आए एक अपरिचित नम्बर के जरिये दी गयी है. जिसकी शिकायत विधायक ने पुलिस के पास दर्ज कराई है. प्रेस कांफ्रेस के दौरान विधायक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजस्थान में विधायक तक भी सुरक्षित नहीं हैं।

मामले की जानकारी देते हुए बेगूं विधायक राजेंद्र सिंह विधुड़ी बताया कि,  ”मोबाइल पर फोन करने वाले ने उन्हें एक महीने के अंदर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी है। सोमवार रात आठ बजकर चालीस मिनट किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें यह धमकी दी। यह कॉल 48 सैकण्ड की थी। उनकी सूचना पर रावतभाटा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।”

ये भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश के मंडी में सरदार पटेल विश्वविद्यालय का हुआ उदघाट्न, समारोह में शामिल हुए सीएम जयराम

इसके आगे बताते हुए उन्होंने कहा की,  ”पारसोली थाने से डोडा-चूरा की चोरी की जांच को लेकर वह सक्रिय है। उन्होंने यह भी शंका जताई कि उन्हें धमकी देने वाले को पुलिस का भी समर्थन मिला हुआ है। विधायक ने यह भी कहा कि यह पहला मामला नहीं है, जब उन्हें इस तरह जान से मारने की धमकी मिली। तीन महीने पहले भी मेल के जरिए उन्होंने पूर्व में मिली धमकियों को लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी। विधायक का कहना है कि रावतभाटा में अहिंसा सर्कल चौराहे पर उन्होंने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ आयोजित कांग्रेस के सत्याग्रह धरने के दौरान पारसोली थाने से 18 जनवरी की रात 129 किलो डोडा चूरा चोरी के मामले में पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच करवाने की बात कही थी। जिसके बाद उन्हें फिर से धमकी मिलना शुरू हो गई है। इससे जाहिर है कि पुलिस की भी इस मिलीभगत शामिल है।”

थाने के पुलिस निरीक्षक मदनलाल का कहना है कि विधायक की रिपोर्ट पर जांच की जा रही है। विधायक को जिस नंबर से धमकी मिली, उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: