जम्मू कश्मीर में बिजली की आ रही दिक़्क़तों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन, उठाई ये मांग
जम्मू-कश्मीर में बिजली और पानी की किल्लत गहरा गया है। जम्मू संभाग में 40 डिग्री तापमान के बीच बिजली और पानी के संकट से बेहाल लोग सड़कों पर सरकार के खिलाफ उतर आए हैं। यहां जगह-जगह पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज जम्मू शहर के शहीदी चौक पर सरकार के खिलाफ बिजली और पानी की कमी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के विरोध में जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड लगा कर उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन कोई नहीं रोका। कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमन भल्ला ने कहा कि सरकार लोगों को बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधा भी नहीं दे पा रही है। केंद्र शासित प्रदेश में इन दिनों रोज औसतन करीब 3200 मेगावाट बिजली की मांग है, जबकि इससे आधी बिजली भी नहीं मिल रही है। इसके चलते कई इलाकों में रोज 13 से 15 घंटे तक बिजली कट लग रहे हैं। बढ़ती गरमी के बीच बिजली संकट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि रमजान माह में मुस्लिम समुदाय को सहरी और इफ्तार के वक्त बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। सीबीएसई की परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थी बिजली संकट में ठीक से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं सामान्य जनजीवन भी दिन और रात बिजली के बिना परेशानियां झेल रहा है। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
वहीं, जम्मू शहर में बिजली कटौती के खिलाफ के पंचायतों के सरपंच और पंचों ने भी प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में हालात ज्यादा बदतर हैं। वहां बिजील न के बराबर ही आ रही है। ऐसे में लोगों के सभी काम अधर में लटक रहे हैं। कई इलाकों में रोज बारह से चौदह घंटे तक बिजली कट लग रहे हैं। इतनी गर्मी में बिना बिजली के गुजारा कैसे मुमकिन है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की बिजली की सप्लाई को सुचारू किया जाए।