गोरखपुर की इस छात्रा के कांग्रेस नेता राहुल गांधी हुए मुरीद जाने कारण!
गोरखपुर। कक्षा 11वीं की छात्रा गोरखपुर में खुद नाव चलाकर स्कूल जा रही है। यह छात्रा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही चर्चा में है। इस बच्ची का सम्मान निषाद पार्टी द्वारा किया गया। इस बच्ची की तारीफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी की।
गोरखपुर स्थित बहरामपुर गांव की रहने वाली 11वीं की छात्रा संध्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में नाव चलाकर वह स्कूल जाती दिखीं। उस छात्रा के हौसले और जज्बे को सभी ने सराहा और हैरान भी हुए।
इन दिनों बहरामपुर क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है। जिला प्रशासन ने कई परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है। छात्रा संध्या को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद द्वारा सम्मानित किया गया। संध्या के घर पहुंचे डॉ संजय द्वारा उसके हौसले और जज्बे की तारीफ की गई।
संजय निषाद ने उसके परिवार की हर संभव तरीके से मदद करने का आश्वासन दिया। वह दूसरी बेटियों को पढ़ाई में प्रेरित करने के लिए एक रोल मॉडल बन गई हैं। जिले में बेटियों की पढ़ाई के लिए स्कूल खोले जाएंगे। साथ ही हॉस्टल में संध्या का हॉस्टल में दाखिला कराने के बाद उसे नौकरी दिलाने की भी कोशिश की जाएगी।
राहुल गांधी ने भी छात्रा संध्या की हौसले की तारीफ की। खुद नाव चलाकर स्कूल ड्रेस में स्कूल जाने की संध्या की वायरल वीडियो का राहुल गांधी ने संज्ञान लिया। उसके वीडियो पर राहुल गांधी ने लिखा कि यह बच्ची मुश्किल परिस्थितियों में भी थप प्रशासन और अनिश्चित भविष्य होने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी हम सभी को संध्या का साहस बहुत कुछ सिखाता है।