ललितपुर में पीड़ित किसानों से मिली कांग्रेस महासचिव प्रियंका
ट्रेन से शुक्रवार की सुबह ललितपुर पहुंची
ललितपुर : ललितपुर में खाद लेने के दौरान हुई किसान की मौत के बाद एक बार फिर उसे सियासी पारा दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रतिज्ञा रैली के लिए लखनऊ दौरे पर आई कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज ट्रेन से शुक्रवार की सुबह ललितपुर पहुंची। ललितपुर पहुंचकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने चार पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों खाद के लिए लाइन में खड़े रहने के दौरान किसान की मौत हो गई थी। प्रियंका ने उनको परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में भी उनके पास है।
गौरतलब है कि प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार जहां किसानों की हित की बात कर रही हो हां पूरे प्रदेश में खाद का संकट बरकरार है। उन्होंने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा किसान मेहनत कर फसल तैयार करें तो फसल का दाम नहीं, फसल उगाने की तैयारी करें तो खाद नहीं।
बता दें कि ललितपुर दौरे के दौरान प्रियंका गांधी पाली कस्बे के किसान बल्लू पाल के भी घर गए जहां पर बल्लू पाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार वालों ने बताया कि खाद की कमी के चलते फसल खराब हो रही थी और कई दिनों तक लाइन में लगने के बावजूद भी खाद नहीं मिल पा रही थी जिस से आहत होकर बल्लू पाल ने आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं किसानों से मुलाकात के बाद कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह प्रदेश में खाद बीज पानी और किसानों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनाएगी।