
वाराणसीः कांग्रेस के समर्थन में आचार्य प्रमोद कृष्णन ने जौनपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग पूछते हैं कि कांग्रेस ने इस देश को 70 साल में क्या दिया है? तो मैं बताना चाहता हूं कि कांग्रेस ने शांति दी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने भारत को तिरंगा दिया, बीजेपी ने दंगा दिया। कांग्रेस ने नेहरू दिया, गांधी दिया, बीजेपी ने इस देश को एक लफंगा दिया।
प्रमोद कृष्णन ने कहा कि सीएम देश की अखंडता और एकता के लिए होते हैं। मैं झूठ बोलने वालों के साथ नहीं जा सकता, इसलिए मैं कांग्रेस के साथ हूं।
उन्होने कहा कि संत को बहकाना मुमकिन है लेकिन उसे धमकाना बिलकुल भी मुमकिन नहीं है। देश से बीजेपी को कोई हटा सकता है तो वो केवल कांग्रेस ही है। बीजेपी से कोई आंख से आंख मिला सकता है तो उसका नाम राहुल गांधी, प्रियंका गांधी है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने हिंदुस्तान को आजाद कराया है। इस मुल्क को आजाद कराने वाली पार्टी कांग्रेस ही है।