TrendingUttar Pradesh

‘कानपुर विजन-2047’ को लेकर कान्क्लेव: सेटेलाइट सिटी समेत गंगा पुल पर दो पुल बनाने की मांग

कानपुर: ‘कानपुर विजन 2047’ के अंतर्गत इनोवेशन एंड स्टार्टअप अर्बन डेवलपमेंट को लेकर हुए कॉन्क्लेव में हर क्षेत्र के विशेषज्ञ मुखर नजर आए। कार्यक्रम में आइआइटी से लेकर आर्किटेक्ट और इंजीनियर्स से लेकर उद्यमियों ने सबसे बड़ी समस्या शहर में जाम की बताई।

सभी के सुझावों के बाद यह प्रस्ताव किया गया कि वीआइपी रोड पर एलीवेटेड रोड बनाया जाए। इसके अलावा लखनऊ की कनेक्टिविटी और आसान करने के लिए गंगा पर दो और पुल बनने की बात सामने लाई गई। सभी सुझावों का ड्राफ्ट प्लान जनवरी के पहले हफ्ते तक तैयार किया जाएगा। इसके लिए दो कमेटियों का गठन भी कर दिया गया।

सेटेलाइट सिटी निर्माण का सुझाव

ग्रीन पार्क स्टेडियम के न्यू पवेलियन में कानपुर विकास प्राधिकारण (KDA) द्वारा मंगलवार को ‘कानपुर विजन 2047’ को लेकर आयोजित यह कॉन्क्लेव चार सत्रों में हुआ। इस कॉन्क्लेव में शहर में यातायात का दबाव कम करने के लिए सेटेलाइट सिटी बनाने का सुझाव दिया गया। KDA वीसी अरविंद सिंह की मौजूदगी में कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने बताया कि यह सेटेलाइट सिटी ऐसी होगी, जहां सारी सुविधाएं होंगी। इस सिटी के लोगों को शहर में आने की आवश्‍यकता नहीं होगी।

जोनल प्लान लागू करने का सुझाव

कॉन्क्लेव में मास्टर प्लान के साथ ही जोनल प्लान को भी लागू करने के सुझाव सामने आए। जोनल प्लान से शहर सुनियोजित तरीके से विकसित हो पाएगा। इससे योजना भी तैयार होगी कि किस तरह शहर में सही जगह पर कम कीमत पर प्लॉट मुहैया हो सकें। बिल्डर्स ने सघन क्षेत्रों में अधिक FAR होने का सुझाव दिया और कहा कि विरल क्षेत्रों में कम होना चाहिए।

जल्‍द विकसित होगी न्‍यू कानपुर सिटी

कॉन्क्लेव में केडीए वीसी ने कहा कि ड्राफ्ट प्‍लान यूं तो वर्ष 2047 तक का बनेगा, लेकिन हर पांच साल के लिए अलग से योजना बनाई जा रही है। प्‍लान में दिखेगा कि आजादी के 100 साल बाद का शहर कैसा हो। यह प्‍लान शासन को भेजा जाएगा। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया है। इसके लिए अब अधिनियम बनाया जा रहा है। 153 हेक्टेयर में जल्‍द ही न्यू कानपुर सिटी विकसित होगी।

इन दिग्‍गजों ने कान्क्लेव में दिए सुझाव

आइआइटी के रंजीत मिश्रा, प्रोफेसर अंकुश शर्मा, प्रोफेसर आशीष गर्ग, प्रोफेसर राजीव जिन्दल, एमकेयू के मनोज गुप्ता, प्रोफेसर संदीप शुक्ला, स्पीकवेल की सैफाली राज, फिक्की की अध्यक्ष पूजा गुप्ता व वाइस प्रेसीडेंट स्नेहा सिन्हा, जेसीआई के अमित अग्रवाल, लोहिया कार्प से मानसी लोहिया, जीडी गोयनका ग्रुप के एमडी चंदन अग्रवाल, फूल ग्रुप के अंकित अग्रवाल, इस्कॉन मंदिर के राधा रंजन दास, कंसल्टेंट प्रखर श्रीवास्तव, समाजसेवी मनप्रीत कौर, क्रेडाई के वाइस प्रेसीडेंट संजीव झुनझुनवाला, CII के चेयरमैन अजय कुमार लोहिया, आवास बंधु के नियोजन सलाहकार जीएस गोयल मौजूद रहे।

इसके अलावा ऑमेक्स के मुकेश कुमार, आर्किटेक्ट एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अनिल वर्मा, मर्चेंट चैंबर ऑफ यूपी के चेयरमैन आत्माराम खत्री, लुलु मॉल लखनऊ के सिवटेन हुसैन, एमरॉल्ड आरडब्ल्यूए के कमल रहेजा, होटल लैंडमॉर्क के विकास मल्होत्रा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रहीस सिंह और मधुराज हॉस्पिटल के डॉ. देव लुंबा भी मौजूद रहीं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: