हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कोरोना की वजह से बढ़ी चिंता, संक्रमित व्यक्ति की मौत से मचा हड़कंप
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना महामारी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसी बीच कुरुक्षेत्र में कोरोना से एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है।इतना ही नहीं एक नया संक्रमित मामला भी सामने आया है।
कोरोना संक्रमित को तीन दिन में आराम मिलने के बाद शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। जबकि एक और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिला है। जिले में अब कोरोना के दो एक्टिव केस हैं। इनमें से एक को अस्पताल में दाखिल किया गया है, जबकि एक होम आइसोलेट है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के टीकाकरण का अभियान भी तेज कर दिया है। शनिवार को भी जिले में 52 जगहों पर कोरोना से बचाव के टीके लगाए जाएंगे। इनमें से 41 जगहों पर 12 से 14 आयुवर्ग और इतने ही केंद्रों पर 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा।