Rajasthan University Ist year में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी
Rajasthan: कोरोना काल के बाद अब एक बार फिर से शैक्षणिक संस्थानों में चहल पहल दिखने लगी है प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
अब प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगले 2 दिनों तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे लेकिन कोई भी छात्र संशोधन के दौरान नया फॉर्म नहीं भर सकेगा।
करीब 7 हजार सीटों पर राजस्थान विश्वविद्यालय के चारों संघटक कॉलेज की आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त रात 12 बजे तक पूरी हुई है। 51 हजार 591 छात्रों ने 23 अगस्त रात 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा दिया तो वहीं, 48 हजार 61 फॉर्म जनरेट हुए हैं।
राजस्थान विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश बोर्ड ने नए प्रवेश में जो छात्र फीस जमा कराने के बाद भी वेब पोर्टल पर दस्तावेज या फाइल फॉर्म भर नहीं कर पाए हैं। उन्हीं विद्यार्थियों को राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर केवल 25 और 26 अगस्त तक संशोधन करने की अनुमति दी गई है।
विद्यार्थियों को जमा करनी होगी फीस
राजस्थान विश्वविद्यालय प्रवेश बोर्ड के मुताबिक, 3 सितंबर को प्रवेश को लेकर पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 6 से 8 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 13 सितंबर खाली रही सीटों के लिए जारी की जाएगी। विद्यार्थियों को दूसरी लिस्ट में नाम आने वाले 14 से 16 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी। यदि इसके बाद सीट की उपलब्धता रहती है तो ऐसी स्थिति में चारों की संघटक कॉलेजों में तीसरी प्रवेश लिस्ट भी जारी की जाएगी, यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जिसका कार्यक्रम बाद में जारी किया जा सकता है।
Jammu-Kashmir : अवंतीपोरा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकी मार गिराए