सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का तुरंत किया जाएगा निवारण, एनएचएम की समीक्षा बैठक में लिए गए ये फैसले
हल्द्वानी । उत्तराखंड(Uttarakhand) के जिला हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में एनएचएम(NHM) द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सीएमओ डा. भागीरथी जोशी(Dr. Bhagirathi Joshi) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(national health mission)से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही सभी ब्लाक प्रभारी चिकित्साधिकारियों को शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए गये. इसके साथ ही उन्होंने कहा की, ”सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।”
ये भी पढ़े :- अब गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जानिए नए सिलेंडर के लिए कितनी जमा करनी होगी सिक्योरिटी मनी
इसके साथ ही सीएमओ ने राष्ट्रीय टीकाकरण, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, मलेरिया, अंधता निवारण, कुष्ठ, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी हासिल की। इसके लिए उन्होंने कार्ड बनाए जाने और इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। इसके साथ साथ प्राणवायु पोर्टल, दिव्यांगों के लिए यूड़ीआइडी कार्ड जल्द से जल्द बनाये जाने के लिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियो को निर्देशित किया। सीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 की स्थिति पता करने के लिए सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर दिया।
ये भी पढ़े :- Weather: खुशखबरी ! प्रदेश में मॉनसून की हुई एंट्री, इन जिलों में बारिश का अनुमान…
समीक्षा बैठक में ये लोग हुए शामिल
बैठक में एसीएमओ डा. टीके टम्टा, डा. रश्मि पंत, डा. अनुपमा ह्यांकी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय हल्द्वानी डा. उषा जंगपांगी, डा. मणि भूषण पंत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, प्रभारी क्षयरोग उन्मूलन अधिकारी डा. अजय शर्मा, अजय भट्ट, प्रमोद भट्ट, पंकज तिवारी, बच्चन कालाकोटी, दीवान बिष्ट, गोपाल बिष्ट आदि शामिल रहे।