सांप्रदायिक हिंसा : डोडा जिला में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में जमकर की तोड़फोड़
डोडा : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले(doda district) में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर(Vasuki Nag Temple) में उपद्रियों ने जमकर तोड़फोड़ की। इससे लोगों में भारी रोष फैल गया। विभिन्न हिंदू संगठन सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और मंदिर को निशाना बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। वासुकी नाग मंदिर भदरवाह को भद्रकाशी (Bhadrakashi) के पुजारी जब सुबह मंदिर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर दंग रह गए। मंदिर में बाहर से लेकर अंदर तक तोड़फोड़ की गई थी।
ये भी पढ़े :- दिल्ली: स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के घर प्रवर्तन निदेशालय ने की छापेमारी
घटना के बाद जगह – जगह हो रहा प्रदर्शन
इस घटना के बाद भद्रवाह में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। भद्रवाह में कई लिंक रोड जाम बताए जा रहे हैं। साथ ही बाजार में कई दुकानें भी बंद हैं। कई प्रदर्शनकारी लक्ष्मी नारायण मंदिर चौक पर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने यहां सड़क जाम कर दी है। डोडा-भद्रवाह मार्ग भी ठप हो गया है। यात्रियों को खास कर पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही इलाके में पुलिस बल भी मौके पर तैनात है। पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, जम्मू में भी प्रेस क्लब के बाहर इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी ने अभिनेता अनुपम खेर और स्वामी अवधेशानंद गिरी से की शिष्टाचार मुलाकात
क्या है मामला
वासुकी नाग मंदिर भद्रवाह को भद्रकाशी के नाम से भी जाना जाता है। तोड़फोड़ रविवार देर रात या सोमवार तड़के की गई है। बताया जा रहा है कि सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर दंग रह गए। मंदिर में बाहर से लेकर अंदर तक तोड़फोड़ की गई है। इसके बाद से लोगों में रोष है।