![](/wp-content/uploads/2021/12/IMG_20211223_102540-719x470.jpg)
उत्तराखंड में ठंड का कहर, सीमांत जिले में भारी हिमपात के बाद जमा नालों का पानी
उत्तराखंड। उत्तराखंड के सीमांत जिले में बीते बुधवार को मौसम ने करवट ली । जिसके साथ ही ठंड काफी इजाफा हुआ है। मुनस्यारी क्षेत्र में पारा शून्य के भी नीचे पहुंच गया है। बढ़ती ठंड के साथ मार्केट में सन्नाटा फैला हुआ है। कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्रो के साथ साथ तराई क्षेत्रो में काफी ठंड बढ़ गई है।
इसके साथ ही उत्तराखंड में बीते बुधवार को मुनस्यारी की ऊंची चोटी पंचाचूली, हंसालिंग और राजरंभा में भारी बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री और अधिकतम छह डिग्री से ऊपर नहीं बढ़ा। इसके साथ ही ठंड में इतना इजाफा हुआ है कि नलों का पानी तक जम गया। आपूर्ति के लिए जल संस्थान कर्मियों को जगह-जगह आग जलाकर पाइपों को गर्म करना पड़ रहा है, बहुत से स्थानों पर लोगों ने हैंडपंप से पानी लेकर अपनी जरूरतें पूरी की है ।