राजस्थान में ठंड का कहर, माउन्ट आबू शून्य से नीचे पहुंचा पारा
जयपुर। राजस्थान में सर्दियां इन दिनों अपना कहर बरपा रही है। जिसके साथ ही बीती रात राजस्थान ले तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी। फतेहपुर में माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।वही माउंट आबू में माइनस तीन डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा, सीकर, चूरू और चित्तौड़गढ़ में तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, जयपुर, झुंझुनूं, अलवर सहित कई जिलों में शीतलहर जारी है। शनिवार को लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में अति शीतलहर चलने की संभावना भी बताई थी। हालांकि की इन सभी क्षेत्रों में दिन में धूप तो निकल रही है, इसके बाद भी चलने वाली हवाओं की वजह से सर्दी बढ़ती जा रही हैं । हनुमानगढ़ और सीकर को छोड़कर शेष सभी जिलों में शहरों का तापमान अब 20 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर पहुंच गया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, “अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा। पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का असर थोड़ा कम होने की उम्मीद है। इससे रात के तापमान में मामूली राहत मिल सकती है।”