
उत्तराखंड में आज से बढ़ सकती है सर्दी और गलन, मौसम विभाग ने जताई बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना
देहरादून : उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। ऐसे में उत्तराखंड में पर्वतीय व् मैदानी दोनों ही इलाकों में भारी ठंड पड़ रही है। वही इसके साथ ही शनिवार को मौसम शुष्क रहा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कहीं- कहीं वर्षा एवं हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। वही मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। शनिवार को केदारनाथ धाम का तापमान अभी भी माइनस दो डिग्री रिकार्ड किया गया। रुद्रप्रयाग,चमोली, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जनपदों के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही।
जानिए किन किन स्थानों पर होगी बारिश और बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, ”कुमाऊं मंडल के उच्च हिमालयी क्षेत्र व मुनस्यारी के जोहार घाटी रालम में दोपहर बाद हल्के बादल छाये रहे। वही हरिद्वार- उधमसिंहनगर में दोपहर 12 बजे तक कोहरे ने बेहाल किया। रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी व वर्षा होने की संभावना है।”
ये भी पढ़े :- हरिद्वार : पीएम मोदी की माँ की अस्थियों का गंगा में हुआ विसर्जन, छोटे भाई पंकज ने पूरा किया संस्कार
शहर, तापमान, अधिकतम- न्यूनतम (डिग्री सेल्सियस) में
देहरादून, 23.3, 6.0
मसूरी, 17.5, 4.5
हरिद्वार, 20.2, 6.8
ऋषिकेश, 21.1, 7.4
नैनीताल, 15.8, 5.4
उधमसिंहनगर, 17.8, 6.4
मुक्तेश्वर, 18.4, 4.6
टिहरी, 19.0,6.4