कोयला घोटाला : अभिषेक बनर्जी को ईडी ने भेजा समन , इस तारीख को किया तलब
नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल में सीबीआई और ईडी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस(Trinamool Congress)के नेताओं के खिलाफ शिकंजा कसना तेज कर दिया है।दरअसल, ईडी ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को 2 सितंबर को फिर तलब किया है। वहीं पशु तस्करी मामले में जेल में बंद टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल से सीबीआई जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है।
ये भी पढ़े :- सीबीआई ने सिसोदिया के बैंक लॉकर की जाँच, बोले – सत्य की हमेशा जीत होती है…
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय बंगाल के चर्चित कोयला घोटाले की पहले से जांच में जुटा है। जिसको लेकर अब तक अभिषेक बनर्जी से कई बार पूछताछ हो चुकी है। बनर्जी के निवास पर छापेमारी की गयी थी। वहीं अब एक बार फिर अभिषेक बनर्जी को 2 सितंबर को कोलकाता स्थित ईडी दफ्तर में पेश होने को लेकर समन भेजा गया है।
इसके अलावा सीबीआई की टीम बंगाल की आसनसोल जेल में बंद टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल से पशु तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ कर सकती है। सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम सोमवार रात कोलकाता से आसनसोल पहुंची जेल में जाकर मंडल से पूछताछ करेगी।