कोयला उत्पादन में बीते वित्त वर्ष 2 प्रतिशत की कमी , 71.6 करोड़ टन रहा उत्पादन
देश में कोयले का उत्पादन बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 2.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 71.60 करोड़ टन ही रह गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-2020 20 में कोयले का उत्पादन 73.08 करोड़ टन रह गया था। यह आंकड़े साझा किये हैं कोयला मंत्रालय ने। 2020-21 के अस्थायी आंकड़ों में यह जानकारी साझा की गयी है ।
मंत्रालय द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार बीते वित्त वर्ष में 71.60 करोड़ टन के कुल उत्पादन में नॉन-कोकिंग कोयले का हिस्सा 67.12 करोड़ टन और कोकिंग कोयले का 4.47 करोड़ टन रहा। आप[को बता दें देश का कुल कोयला उत्पादन 68.59 करोड़ टन रह गया जिसमें 3.01 करोड़ टन का उत्पादन निजी क्षेत्र ने किया।
आपको बता दें बीते वित्त वर्ष 2020-21 में छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा सर्वाधिक 15.84 करोड़ टन का कोयला उत्पादन दर्ज किया गया है । वहीँ ओडिशा ने 15.41 करोड़ टन के उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया । इसके बाद मध्य प्रदेश 13.25 करोड़ टन और झारखंड 11.92 करोड़ टन का स्थान रहा।
विदित हो बीते वित्त वर्ष में झारखंड 4.43 करोड़ टन के साथ सबसे बड़ा कोकिंग कोयला उत्पादक रहा। कुल कोकिंग कोयले के 4.47 करोड़ टन के उत्पादन में झारखंड का हिस्सा 99.11 प्रतिशत रहा।