सीएम योगी का वेस्ट यूपी दौरा आज, मुरादाबाद को देंगे 422 करोड़ की सौगात
मुरादाबाद में 422 करोड की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर विधानसभा सीट मुरादाबाद की खतौली विधानसभा सीट पर आगामी 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं मुरादाबाद के बुद्ध विहार में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही 422 करोड़ की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें सोनापुर और ब्रिज और इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी शामिल है इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी करेंगे।
JP Nadda Birthday: 62 साल के हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी ने दी ट्वीट कर बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पहुंचने के बाद रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी मुरादाबाद में 422 करोड की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनकपुर और ब्रिज का उद्घाटन करेंगे इसलिए पुल से सोनकपुर की तरफ की सड़क को बनवा दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्माण कार्य को देखते हुए सड़क का निर्माण रातों-रात कराया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पॉल के रास्ते को एक तरफ से खोल दिया गया है जल्दी सीधे दिल्ली से रोड को जोड़ने का काम शुरू होगा।