
TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी का सहारनपुर दौरा कल, लेंगे कोविड कंट्रोल सेंटर का जायजा
कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नगर निगम के आईसीसीसी में कोविड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की है। हाल ही में अपर मुख्य सचिव नगर विकास
सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सहारनपुर दौरे पर आ सकते हैं। सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। सीएम यहां कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही कोरोना मरीजों का हालचाल भी जानेंगे।
आपको बता दें कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने नगर निगम के आईसीसीसी में कोविड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की है। हाल ही में अपर मुख्य सचिव नगर विकास व जिले के नोडल अधिकारी डॉ. रजनीश दुबे ने कोविड सेंटर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने दो दिन में कोविड सेंटर की सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए कहा था।
नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के दौरे के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को कोविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के लिए पहुंच सकते हैं। वह नगर निगम स्थित सेंटर का निरीक्षण करेंगे और कोरोना से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह कोविड सेंटर से ही कोरोना मरीजों से भी बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ जिले का दौरा कर सकते हैं। सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ केविड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने के साथ ही मरीजों से बात भी करेंगे।