सीएम योगी का मथुरा दौरा आज, कृष्ण नगरी को देंगे 822 करोड़ की सौगात
योगी के तय कार्यक्रम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर मथुरा यूपी वेटरनिटी यूनिवर्सिटी हेलीपैड पहुंचेंगे यहां बा
मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा आ रहे हैं। सीएम योगी सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री धर्म नगरी को 822 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
छत्तीसगढ़: अगले साल सितम्बर में आयोजित होगी G -20 समिट
सीएम योगी के तय कार्यक्रम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर मथुरा यूपी वेटरनिटी यूनिवर्सिटी हेलीपैड पहुंचेंगे यहां बा सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में आयोजित हो रहे भाजपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद वासियों को 822 करोड़ की 210 परियोजनाओं की सौगात देंगे।
सम्मेलन तो बहाना निकाय चुनाव में फतह पाना
भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। बता दें कि सीएम योगी कार्यकर्ताओं को ही नहीं मथुरा वासियों को भी निकाय चुनाव के लिए रिझाने आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री का मथुरा द्वारा भले ही भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग जन सम्मेलन दिखाया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि आगामी निकाय चुनाव की तैयारी का एक हिस्सा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा में 27 वां दौरा है।