
सीएम योगी का ललितपुर दौरा आज, कानून व्यवस्था तथा परियोजनाओं को लेकर करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से ही बुंदेलखंड दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ अपने 2 दिन के दौरे पर बुंदेलखंड(bundelkhand) पहुंचे हुए हैं। इसी सिलसिले में आज दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ललितपुर(lalitpur) जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी(cm yogi) आदित्यनाथ आज कचरोदा बांध स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे इसके बाद वह ललितपुर में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। कर परिजनों का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। वही ललितपुर में कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
अखिलेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- कानून और संविधान न मानने वाले आज सत्ता में
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल से ही बुंदेलखंड दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की। वही ललितपुर में गठित दुष्कर्म की घटना को लेकर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।
यूपी: योगी सरकार 2.0 ने पकड़ी रफ्तार, शुरु की मंडलवार समीक्षा…
ललितपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी नाराज हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ पहले ही यहां से दुष्कर्म कांड को लेकर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे चुके हैं।दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विकास के निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे साथ ही पेयजल को लेकर ललितपुर में चल रही परियोजना पर समीक्षा बैठक करेंगे।