सीएम योगी का ग़ाज़ियाबाद दौरा आज, धोबीघाट-ROB परियोजनाओं की देंगे सौगात
योगी आदित्यनाथ 879 करोड़ से अधिक की धोबीघाट ROB समेत 755 पर योजनाओं की सौगात देंगे।
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी( cm yogi) आदित्यनाथ आज एक बार फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश(up) के दौरे पर हैं। इस दौरान वह गाजियाबाद और नोएडा( noida) का दौरा करेंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। गाजियाबाद दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाइन पार कर जाने वाले विजयनगर को मुख्य शहर से जोड़ने के लिए 40 साल पुरानी धोबी घाट आरोपी की मांग पूरी हो जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 879 करोड़ से अधिक की धोबीघाट ROB समेत 755 पर योजनाओं की सौगात देंगे।
खुशखबरी ! यूपी के हर जिले में बनेगा डेटा सेंटर,सरकार ने साइन किया MoU
गाजियाबाद में पार्टी के जनप्रतिनिधियों के बीच चल रहे शीतयुद्ध को देखते हुए योगी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन महत्वपूर्ण होने जा रहा है। बता दें कि पार्टी के जनप्रतिनिधियों के बीच शीत युद्ध के चलते चार विधायक में राज सभा सदस्य और कई सांसद मंत्री एक लंबे समय से साथ नहीं आए। लेकिन जिला अध्यक्ष ने इन सभी को याद दिए कि सभी जनप्रतिनिधियों को योगी के बुधवार के सम्मेलन में आना अनिवार्य है।