
TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी का दिल्ली दौरा आज, नायडू के विदाई समारोह में होंगें शामिल
आदित्यनाथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के विदाई समारोह में शामिल होंगे।
- नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर देर शाम नई दिल्ली के दौरे पर हैं। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के विदाई समारोह में शामिल होंगे।
सीएम योगी ने 150 नई BS-6 डीजल बसों के साथ कई योजनाओं को दिखाई हरी झंडी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 3:00 बजे जल्दी पहुंचेंगे। जहां वह आज देर रात उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के विदाई समारोह में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल गेरा अगस्त को नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।
जगदीप धनखड़ को मिले थे 528 वोट
उपराष्ट्रपति के चुनाव में कुल 725 वोट पड़े थे। इनमें से धनखड़ को 528 वोट मिले और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट। 15 वोट अवैध पाए गए। इस तरह धनखड़ ने विपक्षी उम्मीदवार को 346 मतों से पराजित किया है, उन्हें 74.36 प्रतिशत वोट मिला।