सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, करेंगे हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन
वहीं मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर राम कथा पार्क मैं लैंड करेगा जिसके बाद वह हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन करेंगे।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री(cm) पद की शपथ लेने के बाद आज दूसरी बार अयोध्या (ayodhya)आ रहे हैं। इससे पहले वह शपथ लेने के बाद 1 अप्रैल को अयोध्या आए थे। बता दें कि इस बार अयोध्या में रात्रि विश्राम भी करेंगे। मुख्यमंत्री के अयोध्या आने को लेकर सभी तैयारियां दुरस्त कर ली गई है। वहीं मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर राम कथा(ramkatha) पार्क मैं लैंड करेगा जिसके बाद वह हनुमानगढ़ी(hanumangadi) और रामलला का दर्शन करेंगे। हनुमानगढ़ी और रामलला(ramlala) के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेगमपुरा स्थित मलिन बस्ती में बसंती के आवास पर भोजन करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मलिन बस्ती में साफ सफाई की जा रही है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बेगमपुरा की मलिन बस्ती को स्वच्छ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ बेगमपुरा में करीब 1 घंटे रहेंगे उनके साथ स्थानीय विधायक और सांसद भी दलित के घर भोजन में शामिल होंगे।
यूपी: प्रदेश की सभी ग्राम सचिवालयों को मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, ग्रामीण जन के लिए फ्री वाई-फाई
दरअसल इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ अयोध्या के गुप्तार घाट में विशालकाय महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे। और राम मंदिर के साथ-साथ गुप्तार घाट पर चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। अयोध्या मंडल की समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में संतों से मुलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
Khet Talab Yojana से सरकार दे रही 50% तक की सब्सिडी
हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन पूजन करेंगे इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम लला की दोपहर की आरती में शामिल होंगे।