![yogi adityanath](/wp-content/uploads/2022/06/06_06_2022-cm_yogi_adityanath_22777910.jpg)
TrendingUttar Pradesh
सीएम योगी का दो दिवसीय मथुरा दौरा, ये है कार्यक्रम…
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र दिव्यांश के विवाह समारोह में शामिल होंगे इसके बाद वह विभिन्न मंदिरों से भी मुलाकात करेंगे
आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर आगरा जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र दिव्यांश के विवाह समारोह में शामिल होंगे इसके बाद वह विभिन्न मंदिरों से भी मुलाकात करेंगे।
दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम वृंदावन पहुंचेंगे जहां कैथ लैब का उद्घाटन करेंगे। रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करेंगे ।
होटल गोवर्धन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के पुत्र दिव्यांश के शादी समारोह में शामिल होंगे।
अगले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूटिलिटी विश्वविद्यालय में प्रस्थान कर श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचेंगे और भगवान के दर्शन और पूजन करेंगे। मैं करीब 9:00 बजे रसखान समाधि पहुंचेंगे रसखान समाधि स्थल का भ्रमण करेंगे और ब्रज तीर्थ विकास परिषद की पांचवीं बोर्ड बैठक करेंगे।