![](/wp-content/uploads/2022/08/Mathura-Janmashtami-Banke-Bihari-Temple-Mangla-Aarti-Devotees-Crowd-news-in-hindi.jpg)
बांके बिहारी मंदिर हादसे पर सीएम योगी की सख्ती, गठित की कमेटी
बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है। इस समिति गठित की अध्यक्षता पूर्व डीजीपी
- दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की हूई थी मौत
लखनऊ: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख भी जताया है और सख्ती भी दिखाई है। जहां शनिवार को उन्होंने ट्वीट करते हुए हादसे पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के लिए प्रार्थना और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए तो वहीं, रविवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री योगी ने बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की है। इस समिति गठित की अध्यक्षता पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह करेंगे, जबकि इसका सदस्य अलीगढ़ मंडलायुक्त गौरव दयाल को बनाया गया है। सीएम ने अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण और मामले की बारीकी से जांच कर अपनी रिपोर्ट 15 दिन में पेश करने का निर्देश दिया है।
एडीजी आगरा जोन ने किया था निरीक्षण
गौरतलब है कि जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते दो श्रद्धालुओं की मौत और लगभग सात श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा वृंदावन पहुंचे और इनके साथ जिलाधिकारी नवनीत चहल व एसएसपी अभिषेक यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बांके बिहारी जी की मंगला आरती साल में केवल एक बार होती है। मंदिर में उसे देखने के लिए भीड़ का दबाव अधिक होने और गेट नंबर 4 ब्लॉक हो जाने से यह हादसा हुआ।